लखनऊ ,19.07.2017, प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-
मुलायम सिंह ने चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर, लोकसभा मे मोदी सरकार को घेरा
दिल्ली, समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने आज चीन को भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए दावा किया कि यह पड़ोसी देश भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है और भारत पर हमले की पूरी तैयारी कर चुका है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार इस विषय पर उनकी बात नहीं सुन रही और उठाये जाने वाले कदमों पर राय नहीं ले रही। यादव ने लोकसभा में शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा, ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
योगी सरकार मजदूरों को नही देगी, दस रुपये में भोजन, अखिलेश यादव की एक और योजना बंद
लखनऊ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की एक और योजना योगी सरकार ने बंद कर दी है। मजदूरों को अब दस रुपये में सस्ता व पौष्टिक भोजन नहीं मिलेगा। पिछले वर्ष अखिलेश यादव की सपा सरकार ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के साथ मिलकर पंजीकृत मजदूरों के लिए सस्ता व बेहतर भोजन उपलब्ध कराने की योजना शुरू की थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
कांग्रेस ने सत्यव्रत चतुर्वेदी को पार्टी के मुख्य सचेतक पद से हटाया
नई दिल्ली, कांग्रेस ने राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से सत्यव्रत चतुर्वेदी को हटा दिया और उनकी जगह भुवनेश्वर कालिता को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया। चतुर्वेदी मध्य प्रदेश से सांसद हैं जहां अगले वर्ष चुनाव होने हैं जबकि कालिता असम का प्रतिनिधित्व करते हैं।चतुर्वेदी ने बताया, मैंने अपने नेतृत्व से करीब छह महीने,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
सर पर मैला ढोने को लेकर राज्यसभा मे मोदी सरकार निशाने पर
नई दिल्ली, सर पर मैला ढोने की प्रथा अब तक जारी रहने पर आज राज्यसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने चिंता जताई और सरकार से मांग की कि न केवल इस प्रथा पर तत्काल रोक लगाई जाए बल्कि तीन दिन पहले दिल्ली में सैप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे चार दलितों की जहरीली गैस के संपर्क में आने से मौत होने सहित ऐसे सभी मामलों में समुचित मुआवजा भी दिया जाए। सरकार की ओर से कहा,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
किसानों के मुद्दे पर जमकर हंगामा, बोले, मोदी सरकार मौन क्यों ?
नई दिल्ली, राज्यसभा में आज विपक्षी सदस्यों ने देश में अन्न संकट के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाते हुए कहा कि शून्य आयात शुल्क की वजह से किसानों को अपनी फसल औने पौने दामों में बेचनी पड़ रही है और देश का अन्नदाता आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है। उच्च सदन की बैठक शुरू होने के तत्काल बाद ही सदस्यों ने किसानों का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे पर कार्यवाही स्थगित कर चर्चा करने के ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
फिर बढ़ी अमनमणि त्रिपाठी की मुश्किलें, जारी हुआ गैर जमानती वारंट
लखनऊ, अपर सत्र नयायाधीश ए.के. रवि ने नौतनवा से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट अपहरण के एक मामले में जारी हुआ है। उक्त जानकारी सरकारी वकील ने दी। त्रिपाठी के खिलाफ अपहरण का मामला लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में दर्ज है। ठेकेदार रिषी कुमार पाण्डेय ने छह अगस्त 2014 को,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
यूपी मे योगीराज या जंगलराज, अब एसपी को मारी बदमाश ने गोली
लखनऊ, यूपी मे अब अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि सिपाही, दरोगा के पिटने और मारे जाने के बाद अब एसपी को भी गोली मारने मे वह डर नही रहें हैं। अपराधियों के दिल और दिमाग से पुलिस का डर निकल चुका है। एक तरह से दिन पर दिन यूपी पुलिस अपना इकबाल खोती जा रही है। मंगलवार की रात 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
सावधान, सरकारें गलत जानकारियां फैलाने के लिये कर रहीं हैं, सोशल मीडिया का इस्तेमाल
नई दिल्ली, सोशल मीडिया पर अक्सर सरकारें ये आरोप लगाती रहीं है कि लोग अफवाहें, झूठी खबरें आदि फैलाने के लिये इसका इस्तेमाल करतें हैं. लेकिन हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. अब तो सरकारें स्वयं अपने फायदे के लिये गलत जानकारियां फैलाने के लिये सोशल मीडिया का ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
मुफ्त वाई-फाई के लिए 73 फीसदी भारतीय निजी सूचना देने को तैयार
नई दिल्ली, भारत में बड़ी संख्या में लोगों को अच्छा वाई-फाई उपयोग करने को नहीं मिलता ऐसे में एक अध्ययन में सामने आया है कि यदि उन्हें अच्छे मुफ्त वाई-फाई की सेवा मिले तो करीब 73 फीसदी लोग उसके लिए अपनी निजी जानकारी साझा करने में भी कोई गुरेज नहीं,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..