Breaking News

समाजवादी पार्टी की एक और एमएलसी ने दिया इस्तीफा, बीजेपी मे होंगी शामिल

लखनऊ, समाजवादी पार्टी की विधान परिषद सदस्य डॉ० सरोजिनी अग्रवाल ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सरोजिनी अग्रवाल ने अपना  इस्तीफा विधान परिषद अध्यक्ष को सौंप दिया है. सपा एमएलसी के बीजेपी मे शामिल होने की संभावना है.

भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली का शरद यादव को मिला न्यौता, जदयू मे बेचैनी बढ़ी

शरद यादव ने सुषमा स्वराज से कहा-आप हरिया की तरह काम कर रहीं हैं, लेकिन….

लंबे अरसे से समाजवादी पार्टी से जुड़ी, डॉ० सरोजिनी अग्रवाल ने  अचानक  विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय ले लिया. डॉ० सरोजिनी अग्रवाल मेरठ से दोबारा 2015 मे एमएलसी  हुयी हैं. सरोजिनी अग्रवाल पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां व शिवपाल यादव की नजदीकी मानी जाती हैं.

 टीम इंडिया के चेतेश्वर पुजारा को, एक ही दिन में तीन खुशखबरी

 समाजवादी पार्टी, अगस्त क्रांति दिवस को , देश बचाओ-देश बनाओ के रूप में मनायेगी

वैश्य बिरादरी से ताल्लुक रखने वाली डॉ सरोजिनी अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं . वह काफी समय  से समाजवादी पार्टी से जुड़ी हुई हैं तथा पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव जैसी जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं। इनके अलावा जिला पंचायत में उनके परिवार का दबदबा रहा। वह स्वयं और उनके जेठ दयानंद गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं.

लालू ने पनामा लीक मामले मे, भाजपाईयों के बताये नाम, कहा-इन डकैतों पर छापेमारी क्यों नहीं ?

अखिलेश यादव ने पकड़ा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक और सफेद झूठ

इससे पूर्व, सपा के दो एमएलसी बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह भी विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी मे शामिल हो चुकें हैं. बीएसपी के भी एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह भी इस्तीफा देकर बीजेपी मे शामिल हो चुकें हैं. इसप्रकार डॉ० सरोजिनी अग्रवाल चौथी एमएलसी हैं जो विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी मे शामिल होंगी.

 मोदी सरकार की लचर नीति के कारण, उत्तराखण्ड में घुस आये चीनी सैनिक-अखिलेश यादव  

राजा भैय्या की योगी सरकार से नजदीकियां बढ़ते ही, नन्हे यादव के परिवार पर हुआ हमला