ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल चैलेंज तत्काल प्रभाव से हटाने के, भारत सरकार ने दिये आदेश
August 16, 2017
नई दिल्ली, भारत सरकार ने दिग्गज टेक कंपनियों- गूगल, फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, माइक्रोसॉफ्ट और याहू को आदेश जारी किया है कि खतरनाक ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल चैलेंज के लिंक तत्काल प्रभाव से हटाए जाएं, जो भारत सहित दूसरे देशों में बच्चों के मौत की वजह बन चुका है.
सत्रों के अनुसार, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी ने इंटरनेट कंपनियों को अपने द्वारा जारी पत्र में कहा है कि भारत में ब्लू व्हेल चैलेंज की वजह से बच्चों के खुदकुशी की घटनाएं सामने आई हैं. इसलिए आपसे निवेदन है आप ये सुनिश्चित करें कि आपके प्लेटफॉर्म पर इस गेम के नाम से या इससे संबंधित गेम के लिंक तत्काल प्रभाव से हटा दिए जाएं.
ब्लू व्हेल चैलेंज एक सुसाइट गेम है, जिसमें प्लेयर को 50 दिनों के भीतर पूरा करने के लिए कुछ टास्क दिए जाते हैं, और इस खेल का आखिरी टास्क सुसाइड तक ले जाता है. साथ ही प्लेयर्स को टास्क पूरा करने के बाद फोटोज शेयर करने को भी कहा जाता है. मुंबई और पश्चिम बंगाल से इस खेल की वजह से हुई मौत की सूचना मिली है. मंत्रालय ने कहा है कि ब्लू व्हेल चैलेंज के समर्थक को कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सूचित किया जाना चाहिए.
आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, इस पत्र को लॉ एंड आईटी मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद के निर्देशों के बाद जारी किया गया. जो लेटर जारी किया गया है, उसमें इस गेम के संबंध में चिंता जाहिर करते हुए लिखा गया है कि, मालूम हुआ कि इस गेम के एडमिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. इसकी वजह से बच्चे खुदकुशी जैसी हरकत करने तक उतर आते हैं.