कानपुर.अखिलेश यादव ने कानपुर देहात में पौधारोपण कर इन्वायरमेंट वीक की शुरूआत की। बारिश होने के बावजूद वह मंच से सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाने और बीजेपी पर हमला करने से नहीं चूके। नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि जनता लोकसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा किए गए अच्छे दिन लाने के वादों की असलियत जान चुकी है। बता दें, पूरे प्रदेश में यूपी सरकार का 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।अखिलेश यादव बोले UP के आंकड़े सुधरने से देश के आंकड़े सुधरेंगे। आशाबहुओ की मांग पर काम करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा
अक्टूबर से डॉयल 100 से 10 मिनट में पुलिस पहुंचेगी।
किसी सरकार ने इतने लैपटॉप नही बांटे, समाजवादी पेंशन 55 लाख महिलाओ को देर रहे।
सड़क बनाई, लैपटॉप गांव-गांव बांटकर दिखाए। 18लाख लैपटॉप बांटकर रिकार्ड बनाया।
नदियां, तालाब, पक्षी, चिड़ियाओं को बचा रहे, आगरा-लखनऊ हाईवे सबसे बड़ा और अच्छा।
सूखे से निपटने के लिए तालाब खुदवा रहे,तालाब खोदने की चुनौती स्वीकार की।
यूपी की चंंबल नदी सबसे साफ सुथरी, नदियों की सफाई से पर्यावरण संतुलित रहेगा।
सूखे से निपटने के लिए तालाब खुदवा रहे,तालाब खोदने की चुनौती स्वीकार की।
यूपी की चंंबल नदी सबसे साफ सुथरी, नदियों की सफाई से पर्यावरण संतुलित रहेगा।