Breaking News

इस बार पूर्व पीएम नहीं डाल पाएंगे वोट, वोटर लिस्ट से कटा नाम

लखनऊ, देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अब नगर निगम चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे. पिछले 10 साल से लखनऊ में दर्ज अपने पते पर नहीं रहने की वजह से अटल का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है.

 जानिये, गांवों मे प्राथमिक शिक्षा की भयावह स्थिति, कैसे बच्चों का जीवन हो रहा बर्बाद

दो दिन बाद, सपा प्रवक्ता को याद आया, अखिलेश यादव का यादव महासभा मे जाना

 मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वाजपेयी का नाम हटाया गया. अटल लखनऊ के बाबू बनारसी दास वार्ड से वोटर थे. अटल बिहारी वाजपेयी ने आखिरी बार 2000 में नगर निगम चुनाव में वोट डाला था. जबकि आखिरी बार 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने यहां से वोट डाला था.

मुलायम सिंह ने पत्रकारों से बोला, ये सफेद झूठ..

मुलायम सिंह यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस- समझने वाले समझ गये………….

नगर निगम जोन-एक के जोनल अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वाजपेयी नगर निगम में दिए अपने पते के मकान में कई वर्षों से नहीं रह रहे हैं. इस कारण मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है.

गुरुग्राम नगर निगम चुनाव- बीजेपी हारी, निर्दलियों ने बाजी मारी, यादवों का दबदबा

अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना का सुझाया आसान फार्मूला

 वोटर लिस्ट में जो पता दर्ज था वह इस समय किसान संघ का कार्यालय है. वोटर लिस्ट के मुताबिक अटल का लखनऊ में ठिकाना बासमंडी स्थित मकान नंबर 92/98-1 था. उनका वोटर क्रमांक 1054 था. जोनल अफसर अशोक सिंह के मुताबिक वाजपेयी 10 साल से शहर में नहीं आए हैं.

मुलायम सिंह को लेकर, अखिलेश यादव हुये भावुक, आजम खान ने दिया संदेश

समाजवादी सम्मेलन मे अखिलेश यादव ने बताये, बीजेपी के वादे और अपने इरादे

 2004 लोकसभा चुनाव के बाद से ही अटल सक्रिय राजनीति से संन्यास ले चुके हैं. फिलहाल वे राजधानी दिल्ली में रहते हैं. स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से अब वे ज्यादा किसी से मुलाकात भी नहीं करते.

 राजकुमार राव की ‘न्यूटन’, ऑस्कर मे भेजने के लिये चुनी गई

स्व०मोहन सिंह की पुण्यतिथि पर, अखिलेश यादव का नकली समाजवादियों पर बड़ा हमला