राष्ट्रपति ने किया झलकारी बाई कोरी की प्रतिमा का अनावरण
November 10, 2017
भोपाल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गुरु तेगबहादुर कॉम्प्लेक्स में रानी लक्ष्मी बाई की सहयोगी झलकारी बाई की प्रतिमा का अनावरण किया।
उल्लेखनीय है कि झलकारी बाई का जन्म गरीब कोरी परिवार में हुआ। वह साधारण सैनिक की तरह रानी लक्ष्मी बाई की सेना में शामिल हुई थीं। बाद में वह रानी लक्ष्मी बाई की विशेष सलाहकार बनीं। रानी लक्ष्मी बाई के महत्वपूर्ण निर्णयों में भागीदार होने के साथ झलकारी बाई स्वतंत्रता संग्राम में भी उनकी सहयोगी बनकर शहादत को प्राप्त हुईं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर राष्ट्रपति की पत्नी श्रीमती सविता कोविंद, मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, नगर निगम महापौर आलोक शर्मा,श्रीमती साधना सिंह चौहान अन्य जन प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
वीरांगना झलकारी बाई कोरी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कोरी समाज के लोग आये। मद्य प्रदेश के रायसेन जिले से भी काफी संख्या मे कोरी समाज के लोगों ने भाग लिया।