पटना, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आज कहा कि महंगाई पर जो अपनी आवाज उठाएगा वह जातिवादी और भ्रष्टाचारी कहलाएगा। यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर महंगाई को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा कि महंगाई आसमान छू रही है।
पेट्रोल -80 रुपए, टमाटर-80 रुपए, प्याज -80 रुपए है लेकिन कोई चर्चा नहीं हो रही। उन्होंने समाचार चैनलों पर महंगाई जैसे अहम मुद्दे को छोडकर टीआरपी के लिए अन्य अव्यवहारिक मुद्दों पर बहस किए जाने को लेकर मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ना गरीब चंदा देता है, ना टीआरपी, तो महंगाई पर बात कौन करेगा।
उन्होंने आगे लिखा कि महंगाई पर जो अपनी आवाज उठाएगा वह जातिवादी और भ्रष्टाचारी कहलाएगा। राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के बड़े बाजारों में इन दिनों टमाटर का थोक भाव जहां 50 से 60 रुपए है वहीं खुदरा बाजार में इसका मूल्य 80 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ गैस सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत सात रुपए बढ़ गई है।