नयी दिल्ली , दिलीप कुमार आज 95 वर्ष के हो गये लेकिन निमोनिया के संक्रमण के कारण वह इस साल अपना जन्मदिन सादे तरीके से मनाएंगे। उनकी पत्नी एवं गुजरे जमाने की अभिनेत्री सायरा बानो ने यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि दिलीप साहब को हाल ही में निमोनिया हुआ था और उनका अब तक इलाज चल रहा है। उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है लेकिन डाॅक्टरों ने उन्हें संक्रमण से बचने की सलाह दी है। इसलिए कल उनका जन्मदिन बहुत धूमधाम से नहीं बनाया जाएगा।
उन्होंने लिखा दिलीप साहब के जन्मदिन पर उनकी फैमिली भाई बहन रिश्तेदार दोस्त सब मिलते हैं। दिलीप जी को बहुत से फैंस अपनी दुआएं भेज रहे हैं। मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। बहुत.बहुत धन्यवाद। सायरा ने ट्वीट कियाए मुझसे लगातार पूछा जा रहा है कि इस बार उनका जन्मदिन कैसे मनाया जाएगा। जिन्हें नहीं पताए मैं उन्हें बता दूं कि हर साल उनके जन्मदिन पर हमारे घर को फूलों से परीलोक की तरह सजाया जाता है। इस दिन हमारे दरवाजे सभी रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए खुले रहते हैं ताकि वे आए और दिलीप साहब के साथ समय बिताएं लेकिन आज ऐसा नहीं होगा।
क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें संक्रमण से बचने की सलाह दी है। अगर आपने उनकी ऑटोबायोग्राफी पढ़ी होगी तो आपको उनके विचार पता होंगे। उन्होंने लिखा है कि उनसे मिलकर उनके काम की तारीफ करने वाले अजनबियों के हाथाें की गर्माहट उनके लिए किसी भी अवॉर्ड से अधिक अहम है। गौरतलब है कि दिलीप कुमार पिछले कुछ दिन से बीमार हैं। उन्हें पिछले माह के आखिर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी तबीयत में सुधार है।