वरिष्ठ कांग्रेस नेता निर्मल तिवारी ने बसपा छोड़ दिया और पुन: कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह अनिल ने पुराने साथी निर्मल तिवारी सहित एक सैकड़ा लोगों को पार्टी में शामिल करते हुए सदस्यता ग्रहण कराई..
पंडित निर्मल तिवारी ने कहा कि मूल पार्टी को छोड़कर बसपा में जाना उनकी बड़ी भूल थी. जिसका उन्हें प्रायश्चित हुआ और वह पुन: पुराने घर में लौटकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
पंडित निर्मल तिवारी 2012 के चुनाव के पहले एक अर्से तक कांग्रेस की राजनीति करते रहे हैं. वह कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिने जाते थे. पार्टी ने उन्हें तत्कालीन हसवां विधानसभा से टिकट देकर चुनाव भी लड़ाया था, लेकिन वह पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल की लहर में चुनाव हार गए थे.