लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 115वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। अखिलेश यादव ने कहा कि चौधरी साहब ने आजीवन किसानों के हितों की लड़ाई लड़ी। खेत-खलिहान की समस्याओं का निस्तारण करते हुए गांव को समृद्ध बनाने के लिये उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
न्याय न मिलने पर कोरी समाज आंदोलित, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
एक ही मामले मे जगन्नाथ मिश्रा रिहा, लालू यादव को जेल, ये कौन सा खेल ?
चारा घोटाला मामले में, सीबीआई कोर्ट ने दिया फैसला, छह आरोपी बरी, बाकी दोषी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज परिस्थितियां बदल गयी हैं बावजूद इसके किसानों की समस्याओं के निदान की दिशा में पर्याप्त निर्णय नहीं हो सके। पिछली समाजवादी सरकार में चौधरी साहब के दिखाये रास्ते पर चलते हुये हम समाजवादियों ने यूपी बजट को किसान केन्द्रित बनाने का काम किया था। इसके तहत प्रदेश में पहली बार निःशुल्क राजकीय सिंचाई सुविधा प्रदान करके लगभग 12 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इसके साथ ही कृषक दुर्घटना बीमा योजना, डॉ0 राम मनोहर लोहिया योजना, समग्र विकास योजना, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के माध्यम से गांवों को समृद्ध और आत्म निर्भर बनाने के प्रयास किये गये थे।