रूपाणी मंत्रिमंडल मे हार्दिक-अल्पेश-जिग्नेश इफेक्ट आया नजर, मात्र 2 राजपूत-1 ब्राह्मण शामिल
December 26, 2017
गांधीनगर, गुजरात में सीएम विजय रूपाणी ने दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. मंत्रिमंडल मे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित 20 लोगों ने शपथ ली. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह, नीतीश कुमार समेत 18 एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया.
विजय रूपाणी मंत्रिमंडल मे हार्दिक, अल्पेश, जिग्नेश और छोटू भाई वसावा इफेक्ट साफ नजर आया. बीस सदस्यीय मंत्रिमंडल मे सवर्ण समाज से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अलावा मात्र 2 राजपूत-1 ब्राह्मण शामिल किये गयें हैं। शेष सभी पाटीदार, ओबीसी, दलित और आदिवासी समाज से हैं. मंत्रिमंडल मे 6 पाटीदार, 6 ओबीसी, 2 आदिवासी, 2 दलित, 2 राजपूत और एक ब्राह्मण चेहरे हैं.
पूरा विजय रूपाणी मंत्रिमंडल मंत्रिमंडल इसप्रकार है-
विजय रूपाणी –मुख्यमंत्री-
नितिन पटेल – उप मुख्यमंत्री-
कैबिनेट मंत्री-
आरसी फल्दू
भूपेन्द्र सिंह चुडसमा
कौशिक पटेल
जयेश राधडिया
सौरभ पटेल
गणपत भाई वासवा
दिलीप ठाकोर
राज्य मंत्री –
परबत पटेल
प्रदीप सिंह जडेजा
पुरुषोत्तम सोलंकी
वासन भाई आहिर
ईश्वर सिंह पटेल
कुमार कानानी
विभावरी दवे
बचु खाबड़
रमण पाटकर
ईश्वर परमार
जेद्रथ सिंह परमार