नई दिल्ली, एक तरफ जहां पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव से मुलाकात के दौरान उनकी मां और पत्नी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल हैं, वहीं दूसरी तरफ सपा नेता नरेश अग्रवाल इस मामले में एक बयान देकर विवादों में घिर गए हैं, जो इस तरफ इशारा कर रहा है कि जाधव के साथ पाकिस्तान जो भी कर रहा है, वो सही है. साथ ही यह हैरानी भी जताई कि मीडिया सिर्फ जाधव की ही क्यों बात कर रही है, जबकि पाकिस्तान की जेल में कई और भारतीय भी बंद हैं.
नरेश अग्रवाल ने कहा, ‘पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को अपने देश में आतंकवादी माना है, तो वह उस हिसाब से व्यवहार करेंगे.हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए. पाकिस्तान की जेलों में सैकड़ों भारतीय बंद हैं, ऐसे में उनकी भी बात होनी चाहिए, सिर्फ जाधव की नहीं.
उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाया और कहा कि पाकिस्तान की जेल में सैकड़ों भारतीय बंद हैं लेकिन कुलभूषण की ही बात क्यों की जा रही है. नरेश अग्रवाल ने कहा, ‘किसी देश की क्या नीति है, वह देश जानता है. अगर उन्होंने कुलभूषण जाधव को अपने देश में आतंकवादी माना है तो वे उस हिसाब से व्यवहार करेंगे. हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ कड़ा व्यवहार करना चाहिए. मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि मीडिया क्यों कुलभूषण जाधव की बात कर रहा है. पाकिस्तान की जेल में सैकड़ों हिंदुस्तानी बंद हैं, सबकी बात करनी चाहिए.