ये क्या बोल गये कुमार विश्वास, शिवपाल सिंह यादव के बारे मे…..
January 24, 2018
इटावा, आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव को अपने जैसा बताते हुये कहा कि हम दोनों पार्टी मे केवल एक ही काम आतें हैं।
इटावा के माउंट लिट्रा जी स्कूल में वसन्त पंचमी महोत्सव सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के जन्मदिन समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवि और आप नेता कुमार विश्वास ने अपने काव्य पाठ के बीच- बीच में समाजवादी पार्टी में चाचा शिवपाल व भतीजे अखिलेश के मध्य चल रहे झगड़े पर जमकर अपने अंदाज मे व्यंग्य बाण छोड़े।
कुमार विश्वास की जुबान पर न सिर्फ खुद को पार्टी से किनारे किए जाने का दर्द छलका, बल्कि उन्होंने शिवपाल यादव के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मैं और शिवपाल जी अपनी-अपनी पार्टी के आडवाणी हो गए हैं। कुमार यहीं नही रूके, इससे आगे उन्होंने कहा कि हम दोनों अपनी-अपनी पार्टियों मे सिर्फ मुख्यमंत्री बनाने के काम आते हैं।
आगे उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुये अपने अंदाज में कहा, ‘मेरे लफ्जों पे मरते थे वो अब कहते हैं…मत बोलो’। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी को खड़ा करने में खून-पसीना एक कर दिया नेतृत्व ने उनको पार्टी से किनारे कर दिया. सूत्रों के अनुसार, कुमार विश्वास जब ये कह रहे थे तो मंच पर शिवपाल यादव मौजूद थे और सामने बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुन रहे थे।