लालू यादव के मामले मे कोर्ट ने सुनाया फैसला, आरजेडी नेता ने बतायी आगे की रणनीति
January 24, 2018
रांची , बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद को चारा घोटाला के चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में रांची की अदालत ने दोषी करार दिया है. अदालत ने इस मामले में लालू यादव समेत 12 आरोपियों को दोषी करार दिया है. लालू को दोषी करार दिए जाने पर आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद ने आगे की रणनीति का खुलासा किया.
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश स्वर्ण शंकर प्रसाद की अदालत ने इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगननाथ मिश्रा को भी दोषी करार दिया है्. हालांकि वह कोर्ट में मौजूद नहीं थे क्योंकि उनकी पत्नी का देहांत हो गया है. अदालत ने इस मामले में छह आरोपियों को बरी कर दिया है. अदालत ने दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव समेत सभी की सजा पर जिरह सुनी. इसके बाद अदालत ने दोषियों की सजा पर फैसला दो बजे तक टाल दिया.
इससे पहले छह जनवरी को रांची में ही सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने लालू यादव को देवघर कोषागार से जुड़े चारा घोटाले के एक मामले में साढ़े तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी.
लालू यादव को दोषी करार दिए जाने पर आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद ने आगे की रणनीति का खुलासा करते हुये कहा कि यह कोई नयी बात नही है, लालू यादव को रोकने की कोशिश पहले भी हो चुकी है. हम पहले भी झटके झेल चुके हैं. उनहोने कहा कि हम अदालत के फैसले से निराश हैं , हताश नही. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि अब हम दो स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे. अदालत मे हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और दूसरी लड़ाई सड़क पर जनता के बीच लड़ी जाएगी.