पीएम मोदी की पकौड़ा राजनीति पर, तेजस्वी यादव का बड़ा हमला-पूछा ये सवाल ?
January 26, 2018
पटना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पकौड़ा राजनीति पर, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला किया है। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ट्वीट कर एक सवाल पूछा है।
भारत में रोजगार की स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय मजदूर संघ की ताजा रिपोर्ट को लेकर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए सवाल किया है कि जब पकौड़े खाने वाले ही नहीं बचेंगे तो पकौड़े बेचेगा कौन। मजदूर संघ की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2019 तक 77 फीसदी भारतीयों कामगारों के पास ढंग की नौकरी नहीं होगी।
हाल ही मे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू मे देश मे नौकरियों को लेकर सवाल किया गया था। जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि टीवी चैनल के दफ्तर के बाहर जो पकौड़े वाला, पकौड़ा बेंच रहा है वह भी तो एक रोजगार है। इस बयान को लेकर विपक्षी दलों द्वारा और सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहुत आलोचना हुयी थी।
अंतरराष्ट्रीय मजदूर संघ की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2017 से 2019 के बीच भारत की बेरोजगारी दर 3.4 से 3.5 फीसदी रहेगी। आईएलओ की यह रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है, जब भारत में रोजगार की कमी को लेकर बहस छिड़ी हुई है, देश में हर तरफ रोजगार की कमी की बात कही जा रही है।