लखनऊ, देर रात योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के स्थानांतरण कर दिये हैं। जिसमे कई जिलों के जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त भी बदल दिये गये हैं। समीर वर्मा को जिलाधिकारी मेरठ के पद से हटाकर गृह सचिव बनाया गया है।
डीएम ने खोला दंगा भड़काने वालों का राज, पर योगी सरकार क्यों हुई नाराज ?
यूपी में हालात सरकार के नियंत्रण से बाहर- समाजवादी पार्टी
तेजस्वी यादव पार्टी को मजबूत करने मे जुटे, कार्यकर्ताओं को बताया संगठन बढ़ाने का फार्मूला
जारी की गयी सूची के अनुसार, कुल 16 आईएएस अफसरों के स्थानांतरण किये गयें हैं। देखिये पूरी लिस्ट-
समीर वर्मा, सचिव गृह विभाग
गौरी शंकर प्रियदर्शी, सचिव नगर विकास
राम विशाल मिश्रा, आयुक्त चित्रकूट मंडल
हरेंद्र वीर सिंह, आयुक्त चकबंदी विभाग ,
यूपी करण सिंह चौहान, सचिव राज्य मनावाधिकार आयोग,
जगत राज, सचिव संस्कृति विभाग,
अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी मेरठ ,
दिव्य प्रकाश गिरि, जिलाधिकारी बांदा ,
महेंद्र बहादुर सिंह, जिलाधिकारी रामपुर ,
शिव सहाय अवस्थी, डीएम झांसी ,
सहदेव, जिलाधिकारी महोबा ,
संगीता सिंह, डीएम सुलतानपुर ,
राजीव शर्मा, डीएम मुजफ्फरनगर ,
अटल कुमार राय, डीएम बिजनौर ,
अरविंद कुमार सिंह, निदेशक नेडा, विशेष सचिव यूपी
सुशील कुमार मौर्या, डीएम बस्ती