उपचुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने खोले अपने पत्ते, योगी को गढ़ मे ही मात देने की तैयारी
February 11, 2018
गोरखपुर, यूपी मे होने जा रहे उपचुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया है। समाजवादी पार्टी उपचुनावों मे नई रणनीति के साथ उतर रही है। समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके गढ़ गोरखपुर मे ही मात देने की तैयारी कर रही है।
समाजवादी पार्टी के दिग्ग्ज नेता और नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने पार्टी की रणनीति का खुलासा करते हुये कहा कि उपचुनावों में समाजवादी पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नही करेगी। अबकी वह अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उन्होने आगे कहा कि योगी सरकार , सपा सरकार की उपलब्धियों को अपने नाम पर भुना रही है, जिसे जनता समझ रही है और वह उपचुनावों मे इसका जवाब देगी।
राम गोविंद चौधरी ने बड़ा दावा करते हुये कहा कि भाजपा सरकार ने झूठ बोलकर नौजवानों, किसानों और व्यापारियों समेत सभी वर्गो को ठगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के झूठ बोलने से गोरखनाथ मठ की प्रतिष्ठा गिर रही है। किसी सन्यासी द्वारा सत्ता के लिये लगातार झूठ का सहारा लिया जा रहा है। इसलिये योगी के गढ़ में ही समाजवादी पार्टी भाजपा को मात देगी और भारी जीत के साथ चुनाव जीतेगी।
2017 के विधानसभा चुनावों मे समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था, लेकिन उसे सफलता नही मिली। इसलिये उपचुनावों मे पार्टी यह नया प्रयोग कर रही है। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों मे समाजवादी पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़कर नया प्रयोग करने के साथ – साथ अपनी ताकत भी आंकना चाहती है। जिसके आधार पर वह 2019 के आम लोकसभा चुनावों की रणनीति को अंतिम रूप देगी।