जानिये, अखिलेश यादव ने क्यों सीएम योगी से माफी मांगने के लिये कहा ?
February 12, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी विचारधारा को आतंकवादी कहने वाले बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को माफी मांगनी चाहिए।
उपचुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने खोले अपने पत्ते, योगी को गढ़ मे ही मात देने की तैयारी
आजादी के आंदोलन में दूर-दूर तक शामिल नहीं
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस तरह का बयान देकर आजादी के आंदोलन का अपमान करने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस आजादी के आंदोलन में दूर-दूर तक शामिल नहीं रहे थे, इसलिए वे उसके मूल्यों एवं आदर्शों से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से समाजवादियों पर आपत्तिजक और अनैतिक बयान देने पर माफी की मांग की है।
अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी पर मुख्यमंत्री स्तरहीन और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। राजनीति में शिष्टाचार नाम की चीज से उनका यह परहेज निंदनीय है। भाजपा लोकतंत्र का अपने आचरण से मजाक बना रही है। अखिलेश यादव ने आज गोमतीनगर स्थित आवास पर जाकर वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को उनके 78 वें जन्मदिवस पर बधाई दी तथा उनका आशीर्वाद भी लिया।