राममंदिर निर्माण पर रामविलास वेदांती का कांग्रेसी नेताओं पर सनसनीखेज आरोप, जजों को भी नही छोड़ा
February 20, 2018
गोरखपुर, रामजन्म भूमि के न्यास समिति के सदस्य और पूर्व बीजेपी सांसद रामविलास वेदांती ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सनसनी फैला दी है. इस बार वेदांती ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को निशाना बनाया है. वेदांती ने जजों को भी नही छोड़ा हैं.
रामविलास वेदांती ने बड़ा आरोप लगाया है कि कपिल सिब्बल और पी. चिदम्बरम आतंकियों के जरिए बिके हुये हैं. वेदांती ने कहा है कि आंतकियों से पैसा लेकर कपिल सिब्बल और चिदम्बरम अयोध्या में राममंदिर का मसला उलझाये हुये हैं. उन्होने बड़ा खुलासा करते हुये कहा कि आंतकियों से जज भी डरे हुये हैं. इसकी वजह से राममंदिर निर्माण को लेकर निर्णय नहीं हो पा रहा है.
वेदांती ने जजों पर निशाना साधते हुये कहा है कि जजों ने अग्रेंजी जरूर पढ़ी है. लेकिन उन्हें रामलला के बारे में नहीं पता है. वेदांती ने जजों को राम के इतिहास के बारे में अनभिज्ञ बताया है. वेदांती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों को रामलला की स्थिति स्पष्ट करना चाहिए. कोर्ट को यह मानना चाहिए कि जहां रामलला विराजमान हैं वहीं रामजन्म भूमि है.
वेदांती ने कहा कि अय़ोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के संयुक्त प्रयासों से संभव हो पायेगा. वेदांती ने बड़ा दावा करते हुये कहा कि वर्ष 2019 में , लोकसभा चुनाव से पहले राममंदिर का निर्माण हो जायेगा. उन्होने बताया कि दिसम्बर 2018 में राज्यसभा में बहुमत मिलते ही राममंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.