जानिये, मायावती ने क्यों कहा- ये लालूजी का बड़प्पन है, उनको मेरा धन्यवाद…
February 26, 2018
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को धन्यवाद देते हुये कहा है कि ये लालू जी का बड़प्पन है। यह रहस्योदघाटन बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने किया।
संत रविदास जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम मे तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलासा किया। तेजस्वी यादव पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संत गुरु रविदास की 641वीं राज्यस्तरीय जयंती समारोह में पूरे राज्य से जुटे रैदास समाज को संबोधित कर रहे थे।
तेजस्वी यादव ने बताया कि परसों राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही उन्होंने मायावती से फोन के जरिए संपर्क किया। मैंने उन्हें राज्यसभा में भेजने की राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के किए वादे की याद दिलाई और राज्यसभा में उनके लिए राजद के समर्थन का प्रस्ताव दिया।
मैंने कहा मायावतीजी आपको मालूम होगा कि जब आपने राज्यसभा से इस्तीफा दिया था तो मेरे पिता ने आपसे कहा था कि आपको जब भी जरूरत होगी तो आपका भाई खड़ा रहेगा आपको पार्लियामेंट भेजने के लिये। आज नोटिफिकेशन हो गया है राज्यसभा का, हम सबकी बड़ी इच्छा है कि हम आपको राज्यसभा भेजने का काम करें।
इस पर मायावती जी ने कहा कि यह लालूजी का बड़प्पन है। लालू जी ने लगातार शोषितों पीड़ितों के लिये, चाहे दलित हो महादलित हो सब लोगों को अपना समझ कर गले लगाने का काम किया और सभी लोगों के लिये लड़ाई लड़ने का काम किया है।
हम उनको धन्यवाद देतें हैं अगर आप मिलें या सूचना उनको दे पायें तो आप जरूर मेरी तरफ से उनको धन्यवाद देने का काम कीजियेगा। लेकिन आप जानतें हैं कि हम तब तक पार्लियामेंट नही जायेंगे जब तक एेसी साम्प्रदायिक शक्तियां उस लोकतंत्र के मंदिर मे बैठने का काम कर रहीं हैं। केंद्र में जब तक एनडीए की सरकार है, मैं संसद में नहीं जाऊंगी।