नई दिल्ली , राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से खाली हो रही 10 सीटों में से एक सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. शेष बचे मतों को बसपा द्वारा घोषित प्रत्याशी भीमराव आंबेडकर को दे देगी.
समाजवादी पार्टी एक बार फिर से अभिनेत्री जया बच्चन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के पास 47 विधायक हैं और राज्यसभा के लिए एक प्रत्याशी वह आसानी से जिता सकती है. वैसे जया बच्चन का नाम आने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल और किरनमय नंदा की उम्मीदों पर पानी फिरा है.
इस एक सीट के लिए दोनों की दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी. जया बच्चन के साथ ही नरेश अग्रवाल और किरनमय नंदा का कार्यकाल खत्म होने से सीटें खाली हो रही हैं. अब पार्टी हाईकमान ने जया बच्चन को राज्यसभा भेजने का फैसला कर लिया.