राज्यसभा के लिये बसपा उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन…
March 7, 2018
लखनऊ, राज्यसभा के लिये बसपा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ बसपा महासचिव सतीश मिश्र, लालजी वर्मा, सुखदेव राजभर व रामअचल राजभर सहित प्रमुख विधायक उपस्थित रहे. उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले नामांकन में बसपा की तरफ से पूर्व विधायक भीमराव अंबेडकर ने सबसे पहले पर्चा दाखिल कर दिया है.
मायावती ने कल देर शाम जिस तरह से एक सामान्य कार्यकर्ता और बीएसपी के पूर्व विधायक भीमराव अंबेडकर के नाम की घोषणा की, उसके बाद तमाम अंदाजों को विराम लग गया. मायावती ने भीमराव आंबेडकर के नाम की घोषणा कर सबसे पहले अपने ऊपर लगने वाले आरोपियों को धोया. अपने भाई आनंद के नाम की घोषणा ना करके परिवारवाद के आरोप को भी खत्म कर दिया.
मायावती पर कुछ लोग यह भी आरोप लगा रहे थे कि बसपा किसी पूंजीपति को राज्यसभा भेज सकती है लेकिन भीमराव अंबेडकर के नाम की घोषणा के बाद पूंजीपति के नाम पर भी विराम लग गया. भीमराव अंबेडकर 2007 में बसपा के टिकट पर विधायक रह चुके हैं. वह सामान्य बसपा कार्यकर्ता हैं, उनके आर्थिक हालात भी बहुत ज्यादा अच्छे नहीं है.