आज होगा यादव होली मिलन, मिली अनुमति, अखिलेश यादव होंगे मुख्य अतिथि
March 10, 2018
लखनऊ, यादव समाज का पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम आज आयोजित किया जायेगा। सूत्रों के अनुसार, शासन से अनुमति मिलने के बाद, कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विवाद की स्थिति समाप्त हो गई है।
अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा द्वारा यादव समाज का पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम आज 10 मार्च को लखनऊ के गोमती नगर स्थित यू0पी संगीत नाटक अकादमी के लान मे शाम साढ़े चार बजे से आयोजित किया जायेगा। सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे तथा अध्यक्षता अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोकप्रिय कवि-गीतकार व पूर्व सांसद डा० उदयप्रताप सिंह यादव करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, यू0पी संगीत नाटक अकादमी के सचिव द्वारा अचानक कार्यक्रम स्थल के आवंटन को निरस्त करने के कारण आयोजकों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गयी थी। साथ ही महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बिना अनुमति के वहीं पर कार्यक्रम करने की घोषणा से टकराव की स्थिति बन रही थी। जिसे महासभा के पदाधिकारियों ने योगी सरकार के मंत्रियों व अधिकारियों से मिलकर हल कर लिया और देर रात कार्यक्रम करने की अनुमति मिल गई। शासन की अनुमति मिलने के बाद रात मे ही कार्यक्रम स्थल पर यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव, प्रसिद्ध समाजसेवी, राष्ट्रपति पदक व यश भारती से सम्मानित प्रमोद चौधरी के संयोजन मे तैयारियां शुरू हो गईं।
सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम मे भारी संख्या मे यादव समाज के लोग परिवार सहित भाग लेंगे। महिलाओं और बच्चों की विशेष उपस्थिति रहेगी। सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम मे , यादव महासभा द्वारा यादव समाज के कल्याण के लिये महत्वपूर्ण घोषणा की जा सकती है। समयाभाव के कारण सभी लोगों तक व्यक्तिगत रूप से सूचना नही दी जा सकी है, एसएमएस, व्हाट्स एप्प सोशल मीडिया के माधयम से यादव समाज के लोगों को सूचित किया जा रहा है। कार्यक्रम मे आने के लिये अलग से कोई निमंत्रण नही है।