अखिलेश यादव ने कहा- चाचा शिवपाल यादव को दे दूंगा राज्यसभा का टिकट
March 13, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुक्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को लेकर बड़ा महत्वपूर्ण बयान दिया है । इससे यह स्पष्ट है कि दोनों के बीच अब दूरियां कम हुईं हैं।
एक टीवी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में, जब परिवार के बिखरने पर अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि किसी का भी परिवार नहीं टूटना चाहिए। हमारा परिवार भी नहीं टूटा है। कुर्सी थी तो झगड़ा था। अब कुर्सी नहीं तो कोई झगड़ा नहीं है। अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को लेकर कहा कि उनसे कोई मनमुटाव नहीं है। हम अभी होली पर मिले थे। मैंने उनके पैर छुए और उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया। मनमुटाव जैसी कोई बात नही है।
शिवपाल सिंह यादव को राज्यसभा की सीट न देने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि चाचा अभी विधायक हैं, अगर उन्हे राज्यसभा के लिये टिकट दे देता तो उनकी विधायक वाली सीट खाली हो जाती और उस पर फिर चुनाव हो यह ठीक नहीं। लेकिन, मैं आप सबको यकीन दिलाता हूं कि 2022 में चाचा शिवपाल सिंह यादव को मैं राज्यसभा का टिकट दे दूंगा। वह राज्यसभा में रहेंगे तो काफी चीजें बेहतर हो जाएंगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी ने मुझे किसी भरोसे से ही मुख्यमंत्री बनाया था। क्या मैं उस पर खरा नहीं उतरा। नेता जी ने मुझे जो आदेश दिया, वह मैंने पूरा किया। उन्होने कहा कि मैने 23 महीने में एक्सप्रेस वे बनवाकर नेता जी से उद्घाटन करवाया, जहां लड़ाकू विमान भी उतर सकते हैं।