अखिलेश यादव ने की बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग ,कहा- ईवीएम न होती तो…?
March 15, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम को लेकर गंभीर आरोप लगाया. उन्होने ईवीएम के प्रयोग पर सवाल उठाते हुये ईवीएम की बजाए बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है.
अखिलेश यादव ने एकबार फिर ईवीएम को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि अगर ईवीएम की समस्या नहीं होती तो ये जीत और बड़ी होती. उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर ईवीएम खराब हुई. जिन्हे उसी मैदान मे ठीक किया जा रहा था जहां महोत्सव हुआ था. कुछ ईवीएम मे पहले से ही वोट पड़े हुये थे. अखिलेश यादव ने ईवीएम की बजाए बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की. उन्होने साफ कहा कि अगर बैलट से चुनाव होता तो गुस्सा और निकलता.
योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि किसान इंतजार करते रहे कि कर्ज माफ होगा, लेकिन कर्ज माफ नहीं हुआ. मांओं ने अपने बच्चे खोए हैं. गोरखपुर और आसपास के जिलों के जाने कितने बच्चे ऑक्सीजन न मिलने से मर गए. अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. मायावती से मुलाकात पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग सबका सम्मान करते हैं. उन्होने कहा कि इसीलिये हण राजनीति में पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं. भविष्य के बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता.