लालू प्रसाद यादव ने कांशीराम को अविलम्ब भारत रत्न देने की मांग की
March 16, 2018
पटना, आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बहुजन नायक कांशीराम की जयंती पर, दलित नेता कांशीराम को एक महान क्रांतिकारी बताते हुए अविलम्ब भारत रत्न देने की मोदी सरकार से मांग की।
लोकसभा की तीन और विधानसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर लालू प्रसाद ने बिना नाम लिये मोदी सरकार पर तंज कसते हुये उसे जुमलों की सरकार करार दिया। यह बात लालू यादव ने एक ट्वीट के जरिये कही। लालू ने ट्वीट किया, ‘अररिया से गोरखपुर तक मिला प्यार अपार, फुलपुर ने धूल उड़ाया टूट गया अहंकार। झूठ फरेब नफरत का बहुत हुआ प्रहार, नहीं चलेगी अब जुमलेबाजों की सरकार।’
ट्विटर के जरिए, अपने दूसरे ट्वीट मे लालू यादव ने कांशीराम को एक महान क्रांतिकारी करार दिया और कहा कि ‘बहुजन’ (बीएसपी और समाजवादी पार्टी) के अप्रत्याशित गठबंधन ने उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर ‘मनुवादी’ और ‘विभाजनकारी ताकतों’ को हराने में मदद की, जो दलित नेता को उनकी जयंती पर वास्तविक श्रद्धांजलि है। उन्होने ट्वीट किया कि बहुजन आंदोलन के नेता और बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की पुरज़ोर माँग करता हूँ।