राहुल गांधी ने किये कांग्रेस मे बड़े परिवर्तन, युवा नेताओं को सौंपी अहम जिम्मेदारी
March 31, 2018
नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होने संगठन में युवाओं को जगह देने के साथ ही वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों का भी फायदा उठाने के लिये वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी है।
राहुल गांधी ने पार्टी में जिन नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है उनमें राजीव सातव, जितेंद्र सिंह तथा लालजी देसाई युवा चेहरे है जबकि अशोक गहलोत पुराने अनुभवी नेता हैं। उन्होने प्रभार संभालने के बाद पार्टी संगठन में बडा फेर बदल करते हुए आज जनार्दन द्विवेदी और बी के हरिप्रसाद को महासचिव पद से हटा दिया और अशोक गहलोत को संगठन का प्रभार सौंप दिया है।
अशोक गहलोत संगठन के साथ साथ प्रशिक्षण का प्रभार भी संभालेंगे। उन्हें पिछले वर्ष गुजरात विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी महासचिव नियुक्त करते हुए प्रदेश का प्रभार साैंपा गया था। गुजरात चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था और माना जा रहा है कि यह ध्यान में रखकर ही उन्हें नयी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। गुजरात का प्रभार लोकसभा सदस्य राजीव सातव को दे दिया गया है। जनार्दन द्विवेदी लंबे समय से महासचिव के रुप में संगठन प्रभार देख रहे थे।
हरिप्रसाद के स्थान पर ओडिशा का प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को बनाया गया है। राहुल गांधी ने संगठन में एक और परिवर्तन करते हुए श्री महेंद्र जोशी को सेवा दल के प्रमुख के पद से हटाकर श्री लालजी देसाई को यह जिम्मेदारी सौंपी है। जो अभी तक गुजरात प्रदेश इकाई में महासचिव थे। वह राज्य में किसान आंदोलन से जुडे रहे हैं और चार साल पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
पार्टी अध्यक्ष ने इसी सप्ताह गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष युवा चेहरे और चार बार से विधायक अमित चावड़ा को बनाया है। उन्हें भरत सिंह सोलंकी की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। राहुल गांधी ने इसी माह आयोजित कांग्रेस महाधिवेशन में स्पष्ट कर दिया था कि वह पार्टी में बड़ा फेरबदल करेंगे। उन्होंने कहा था कि संगठन में युवाओं को जगह देने के साथ ही वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का भी फायदा उठाया जाएगा। उसकी झलक इस फेरबदल मे साफ नजर आयी है।