अभिनेता राजपाल यादव ने पूर्व सपा सांसद पर लगाया आरोप, कहा- साजिश के तहत मुझे फंसाया गया
April 28, 2018
शाहजहांपुर, बालीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने पूर्व सपा सांसद पर साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया. अपने ऊपर कोर्ट द्वारा लगाये गये जुर्माने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये वह बेहद गुस्से में नजर आए.
अभिनेता राजपाल यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 5 करोड़ कर्ज के मामले में दोषी पाए जाने के बाद अपनी सफाई पेश की. राजपाल ने मामले में अपने आप को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें सपा के पूर्व सांसद और एक उद्योगपति ने साजिश के तहत फंसाया है. राजपाल ने कहा कि वह फैसले को सेशन कोर्ट में चैलेंज करेंगे.
बालीवुड अभिनेता ने कहा कि इस मामले की वजह से उनके करियर के 5 साल बर्बाद हो गए. उन्होंने कहा कि पांच करोड़ के लिए उनके पचास करोड़ मिट्टी में मिल गए. उन्होने खुद को गतिमान पुरुष बताते हुये कहा कि मैंने बाल मजदूर से अपनी जिन्दगी का सफर शुरू किया . उन्होंने कहा कि जिन्दगी में अगर फूल हैं तो वह कांटों का भी स्वागत करते हैं.
अभिनेता राजपाल यादव ने अपने ऊपर कोर्ट द्वारा लगाये गये जुर्माने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये बेहद गुस्से में नजर आए. फिल्म फ्लॉप होने और कोर्ट द्वारा दोषी करार देने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘राजपाल यादव कभी फ्लॉप नहीं हो सकता और जिन्दगी भर फिल्मों के जरिए लोगों को हंसाता रहेगा.
कोर्ट ने बालीवुड अभिनेता राजपाल यादव को शाहजहांपुर के एक उद्योगपति के पांच करोड़ का कर्ज वापस ना लौटाने के लिए दोषी पाया है. कोर्ट ने इस मामले में राजपाल यादव को 5 साल की सजा और 1 करोड़ 60 लाख का जुर्माना लगाया है. 2012 में आई अभिनेता राजपाल यादव की फिल्म ‘अता पता लापता’ की हिस्सेदारी में शाहजहांपुर के उद्योगपति माधौगोपाल अग्रवाल और पूर्व सपा सांसद मिथलेश कुमार ने 5 करोड़ रुपये लगाए थे. जबकि राजपाल यादव का कहना है कि उद्योगपति माधौगोपाल अग्रवाल और पूर्व सपा सांसद ने धोखे से एक एग्रीमेन्ट पर साइन करवा लिए थे.