यादव समाज का जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन, कैबिनेट मंत्री पर दारू पीकर विवादित बयान देने का आरोप
April 28, 2018
लखनऊ,विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को यादवों और राजपूतों के खिलाफ विवादित बयान देना भारी पड़ गया है. यादव समाज ने जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन करते हुये, कैबिनेट मंत्री से माफी मांगने की अपील की.
यादव समाज मे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को लेकर तीखी प्रतिक्रिया हुई है. कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित आवास पर यादव समाज के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुये मंत्री के खिलाफ नारे लगाये.
युवा यादव नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा कि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री द्वारा यादव समाज को शराबी बताये जाने को लेकर जबर्दस्त आक्रोश है. युवा यादव नेता ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने खुद दारू पीकर एेसा गंदा बयान दिया है. ओम प्रकाश राजभर को अपने इस बयान के लिये यादव समाज से माफी मांगनी चाहिये।
आज सबसे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की इस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया आयी. उसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन के लिये उतर पड़े. अखिलेश यादव ने विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये फेसबुक पर एक पोस्ट डाली. अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट मे लिखा है-
” केवल शराब ही क्यों गांजा-चिलम, ताड़ी, तम्बाकू, चरस, अफ़ीम की पुड़िया और अहंकार के ख़िलाफ़ भी आंदोलन होने चाहिए… ये नशे भी तो आजकल ख़ूब चल रहे हैं. नशा लोग करते हैं, कोई जाति नहीं.”