ब्राह्मण बिजनेस समिट मे कृष्ण को ओबीसी और डॉ. आंबेडकर और पीएम मोदी को बताया ब्राह्मण
April 29, 2018
गांधीनगर, ब्राह्मण बिजनेस समिट मे गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने पीएम नरेंद्र मोदी और संविधान निर्माता कहलाने वाले बी. आर. आंबेडकर को ब्राह्मण बताया है. साथ ही उन्होंने भगवान कृष्ण को ओबीसी बताया. ब्राह्मणों की तारीफ करते हुए राजेंद्र त्रिवेदी ने उन्हें ‘दूध उबलाने के बाद उस पर जमी मलाई’ बताया. इस समिट में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद थे.
ब्राह्मण बिजनेस समिट में राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि ‘ब्राह्मणों ने ही भगवान बनाए हैं. भगवान राम एक क्षत्रिय थे, लेकिन ऋषि-मुनियों ने अपने ज्ञान का इस्तेमाल कर उन्हें भगवान बना दिया. उन्होंने आगे भगवान व्यास का भी उदाहरण देते हुए कहा कि, व्यास एक मत्स्यकन्या के बेटे थे. उन्हें भगवान का नाम ब्राह्मणों के कारण ही मिल पाया.
भगवान कृष्ण के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘गोकुल का ग्वाला, जिसे हम आज के युग में ओबीसी बुलाते, उन्हें भगवान सान्दीपनि ऋषि ने बनाया था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ब्राह्मण ही थे जिन्होंने संस्कृत के अस्तित्व को बचाए रखा.’ उन्होंने कहा कि ब्राह्मण कभी भी सत्ता का भूखा नहीं होता. वो दूसरों को राजा और भगवान बनाता है.
अपने संबोधन के अंत में राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि ‘मुझे ये कहने में कोई झिझक नहीं है कि डॉ. बी. आर आंबेडकर भी एक ब्राह्मण थे. वे अपने सरनेम आंबेडकर के कारण ही ब्राह्मण थे. उन्हें ये सरनेम उनके गुरु ने दिया था जो खुद ब्राह्मण थे. हर वो शख्स जो ज्ञानी है वो एक ब्राह्मण है. इस आधार पर मैं गर्व के साथ कहता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी भी ब्राह्मण हैं.
अपने संबोधन में गुजरात विधानसभा के स्पीकर ने देश में ब्राह्मणों के योगदान के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘इस समुदाय ने देश को पांच राष्ट्रपति, सात प्रधानमंत्री , 50 मुख्यमंत्री, 50 से ज्यादा राज्यपाल, 27 भारत रत्न विजेता और सात नोबल पुरस्कार विजेता दिए हैं.’ आगे उन्होंने कहा कि ‘ब्राह्मण महिला अंजलिबेन गुजरात के सीएम विजय रूपाणी की सफलता की अहम वजह हैं.’ बाद में समिट में संबोधन देते हुए सीएम विजय रूपाणी ने भी राजेंद्र त्रिवेदी की बातों का समर्थन किया और कहा कि ‘ऋषि-मुनि ब्राह्मण थे. राजेंद्र भाई ने बिल्कुल सही बात कही है.