अखिलेश यादव कल से तीन दिवसीय दौरे पर, अन्य राज्यों मे पार्टी विस्तार को देंगे नयी दिशा
May 17, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अन्य राज्यों मे पार्टी विस्तार को नयी दिशा देने के लिये दौरों पर निकल रहें हैं। इसी क्रम मे वह सबसे पहले पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश जा रहें हैं।
अखिलेश यादव का पहला तीन दिवसीय दौरा कल से शुरू हो रहा है। जिसमे वह अपने पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। मध्य प्रदेश मे जल्द ही विधान सभा चुनाव होनें हैं। जिसमे समाजवादी पार्टी भी अपने उम्मीदवार उतारेगी।
समाजवादी पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 18 मई 2018 (शुक्रवार) को जिला सीधी एवं रीवा (मध्य प्रदेश) के दौरे पर रहेंगे। वे 03ः25 बजे अपराह्न जनपद सीधी के ग्राम सेमरिया में कार्यक्रम स्थल पर जन-जागरूकता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
जन-जागरूकता सम्मेलन को सम्बोधित करने के पश्चात, अपराह्न 05ः30 बजे अखिलेश यादव गढ़ी सेमरिया स्थित के.के. सिंह के आवास पर जाएंगे। अखिलेश यादव तीन दिन मध्य प्रदेश मे संगठन के कामों को गति देंगे।