उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 25 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिये। ब्रजराज मीणा को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद, चन्द्रप्रकाश प्रथम को अपर महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनउ, संजय सिंघल को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध उत्तर प्रदेश लखनउ बनाया गया है। विजय सिंह मीणा आईजी बनारस व दीपक रतन डीजीपी के स्टाफ आफिसर बनाये गये हैं।
सूत्रों के अनुसार, झांसी के डीआईजी जवाहरलाल को डीआईजी पीएसी वाराणसी सैक्टर, सुभाष सिंह बघेल को डीआईजी झांसी, रतनकान्त पाण्डेय को डीआईजी सुरक्षा , मृगेन्द्र सिंह को डीआईजी कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं परिक्षेत्र, डॉ. प्रीतिन्द्र सिंह को डीआईजी अलीगढ परिक्षेत्र, राकेश शंकर को डीआईजी बस्ती, पीयूष श्रीवास्तव को डीआईजी मिर्जापुर, बनाया गया है।
श्रीमती पुष्पांजलि देवी को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर, आकाश कुल्हेरी को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, सुश्री प्रतिभा अम्बेडकर को स्टाफ आफिसर टू कमान्डेंट जनरल होमगार्ड उत्तर प्रदेश लखनउ, अतुल शर्मा को पुलिस अधीक्षक फतहगढ, शिवहरि मीणा को पुलिस अधीक्षक कासगंज, अभिषेक यादव को पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा, श्रीमती सुजाता सिंह को पुलिस अधीक्षक रायबरेली, राधेश्याम को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बनाया गया है।
इसके अलावा, 6 पीपीएस अफसरों के भी तबादले किये गयें हैं। अशोक कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी, बाराबंकी, शशिकांत को अपर पुलिस अधीक्षक व स्टाफ अफसर एडीजी जोन इलाहाबाद, राकेश कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक, प्रोटोकाल, इलाहाबाद, कपिलदेव सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक यूपी पावर कारपोरेशन, वाराणसी तथा सुधाकर यादव को उपसेनानायक, 9 वीं वाहिनी, पीएसी , मुरादाबाद बनाया गया है।