समाजवादी पार्टी ने अपनी जमीन मजबूत करने में लग गई है. इसके लिए समाजवादी पार्टी अब खुद को डिजिटल करने जा रही है. इसकी शुरुआत आगरा से की जा चुकी है. पार्टी अब हर बूथ कार्यकर्ता का हिसाब-किताब मोबाइल एप पर रखेगी. इसके लिए एक एप लॉन्च किया गया है. इस एप में पूरे प्रदेश की हर विधान सभा के सभी बूथों के कार्यकर्ताओं की विस्तृत जानकारी होगी.
इस एप में बूथ पर तैनात हर कार्यकर्ता की पूरी प्रोफाइल दर्ज होगी जिसे पार्टी के पदाधिकारी देख सकेंगे. इससे उन्हें कार्यकर्ता विशेष से सम्पर्क करना आसान होगा. इस एप की जानकारी देने के लिए पार्टी जगह-जगह अपनी वर्कशॉप लगा रही है और बूथ के मैनेजमेंट का तरीका सिखा रही है.