पीएम मोदी पर हमला करते हुए मायावती ने आज एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी में काफी हताशा है और वह समय से पहले ही लोकसभा चुनाव संपन्न करा सकती है.मायावती ने कहा, ‘बीजेपी और पीएम मोदी ने अब विकास के भ्रमित करने वाले अजेंडे को छोड़कर सांप्रदायिक और जातिवादी राग अपनाना शुरू कर दिया है. उनके द्वारा हिंदू-मुस्लिम, श्मशान-कब्रिस्तान और फेक न्यूज को सरकारी संरक्षण दिया जा रहा है.
उन्होनें कहा कि कर्नाटक में साम-दाम-दंड-भेद सहित सभी हथकंडों को अपनाने के बावजूद भी सरकार न बना पाने से बीजेपी नेतृत्व कुंठा और हताशा से ग्रस्त है. ऐसे में बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनाव को समय से पहले कराने की आशंका है. जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की सरकार गिराकर इसकी भूमिका तैयार की जा चुकी है.
मायावती ने कहा, ‘आगामी मानसून सत्र में प्रधानमंत्री मोदी को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना है. लेकिन बीजेपी पिछले सत्र की तरह इसे भी चलने नहीं देगी. बीजेपी ने लोकसभा की तरह राज्यसभा को भी जनहित, जनकल्याण और देशहित से दूर रखने का प्रयास किया है, जो कि निंदनीय है. प्रधानमंत्री मोदी के आजमगढ़ और मिर्जापुर में दिए गए भाषण को भ्रामक बताते हुए मायावती ने कहा कि कर्नाटक में हार के बाद बीजेपी नेतृत्व कुंठा व हताशा से ग्रसित प्रतीत हो रहा है, इसीलिए वह आगामी चुनाव के लिए जातिवादी, साम्प्रदायिक और ओछी चुनावी राजनीति के लिए सरकारी संरक्षण में मैदान तैयार कर रहा है.