बीजेपी शासित राज्यों में बलात्कार की गंभीर वारदातों पर, नगमा ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा ये सवाल?-
July 31, 2018
इंदौर, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और फिल्म अभिनेत्री नगमा ने बीजेपी शासित राज्यों में बलात्कार की गंभीर वारदातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा हैं? बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुये नगमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है.
नगमा ने संवाददाताओं से बातचीत मे सवाल किया कि बीजेपी शासित राज्यों में बलात्कार की गंभीर वारदातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर क्यों चुप हैं? मध्यप्रदेश मे बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुये महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने खुद को मामा कहने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी बड़ा सवाल करते हुये कहा कि अपनी भांजियों को दुष्कर्म से बचाने के लिए वे क्या कर रहे हैं?
नगमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतने पर ही नही बख्शा, पूछे गये एक सवाल पर नगमा ने कहा कि मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत केवल सुर्खियों में रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रही हैं, क्योंकि उन्हें देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं.
नगमा ने कहा कि महिलाओं को लेकर देश मे अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है और कंगना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रही हैं. कांग्रेस नेत्री ने कहा कि एेसा वह खुद को चर्चा मे बने रखने के लिये कर रही है. वह खुद को प्रसिद्ध करने के लिए कभी करण जौहर और कभी रितिक रोशन के बारे में बुरा बोलती हैं. अब वह प्रधानमंत्री के बारे में अच्छा बोल रही हैं.
बीजेपी शासित राज्य बिहार के मुजफ्फरपुर मे एक बालिका गृह में 34 लड़कियों के यौन शोषण कांड में नगमा ने बिहार की सामाजिक कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर वर्मा की भूमिका का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई को इस मामले की बारीकी से छानबीन करनी चाहिए. इसके साथ ही, बिहार के अन्य बालिका गृहों में जांच कर पता लगाया जाना चाहिए कि वहां रह रहीं लड़कियां किस हाल में हैं.