नई दिल्ली,पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करारा झटका लगा है। सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में खेलने से साफ इनकार कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्टूबर में दुबई में होनी वाले टी-20 सीरीज को पाकिस्तान में शिफ्ट कराना चाहता था, लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया।
न्यूजीलैंड क्रिकेट का पाकिस्तान में खेलने से मना करना पीसीबी के लिए बड़ा झटका है। ये फैसला पीसीबी की पाकिस्तान में क्रिकेट की बहाली की कोशिशों को बड़ा झटका है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर में 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इन सभी मैचों का आयोजन दुबई में होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता था कि टी20 सीरीज का आयोजन पाकिस्तान में हो लेकिन न्यूजीलैंड बोर्ड ने मना कर दिया है। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार साल 2003 में पाकिस्तान का दौरा किया था। उसके बाद से ही कीवी टीम पाकिस्तान नहीं गई है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन ग्रेग बार्सले ने कहा कि सुरक्षा को लेकर मिली रिपोर्ट और सावधानी की वजह से हमने पाकिस्तान का दौरा नहीं करने का फैसला किया है। हमें पता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इससे काफी निराश होगा। न्यूजीलैंड जैसी टीम के पाकिस्तान का दौरा करने से वहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में मदद मिलती लेकिन हमें लगता है कि वे हमारे फैसले का सम्मान करेंगे। वे काफी अच्छे लोग हैं।
बार्सले ने आगे कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ पूरी सहानुभूति है। हम सभी आइसीसी के सदस्य हैं और आइसीसी पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं। हम भी उसका पूरा समर्थन करते हैं लेकिन ताजा हालात को मद्देनजर रखते हुए पाकिस्तान का दौरा करना सही नहीं है। इसी वजह से हमने ये फैसला लिया है।