आजम खान की पीएम मोदी को नेक सलाह, कहा दूर रहें इस नेता से नही तो…?

नई दिल्ली,  यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है  कि इस नेता से दूर रहें, नही तो यह नेता अपनी आदत के मुताबिक यही हरकत आप के साथ भी कर सकता है जो आप इससे करवाना चाहते हो।

बीजेपी से त्रस्त व्यापारी नेता मिले अखिलेश यादव से, कहा- आप गौपालक हैं, हम गौपूजक मगर बीजेपी…

समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी घोषित, कर्नल सत्यवीर हुये फिर अध्यक्ष

आजम खान को राज्यसभा सांसद अमर सिंह का धुर विरोधी माना जाता है। आजम खान ने एक बार फिर से अमर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आजम खान ने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है,”ये हमारा नम्र सुझाव है कि उससे दूरी बनाकर रखिए। ऐसे लोगों को इजाजत मत दीजिए, जो पहले कभी दूसरों के बाथरूम और बेडरूम में झांकने के लिए कुर्सियां लगाया करते थे। आपके बेडरूम और बाथरूम में घुसने के लिए रास्ते तलाशा करते थे। आप कभी नहीं जान पाएंगे, वे आपकी बेडशीट की भी तस्वीरें जरूर लेंगे। इसलिए संभव हो तो ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखने में ही समझदारी है।

संसद मे रामगोपाल यादव ने मोदी सरकार से पूछा, कहा जाएगें ये सब… ?

मायावती ने भविष्य मे आने वाले इस उन्माद के प्रति किया सचेत, बीजेपी की साजिश का किया पर्दाफाश

आजम खान ने आगे कहा,” हो सकता है कि कुछ राज आज आप उनसे जान जाएं लेकिन भविष्य में वह आपके राज दूसरों को भी दे सकते हैं।” उन्होंने कहा,”राज खोलने से बचकर रहिए। क्योंकि जो लोग कल दूसरे लोगों के बिस्तर की चादर देख रहे थे, कहीं ऐसा न हो आपकी चादर पर भी उनकी नजर हो।

विपक्षी दलों से जीत की संभावनाओं को देखते हुये, ये नेता और सांसद छोड़ सकतें हैं बीजेपी का साथ ?

बीजेपी शासित राज्यों में बलात्कार की गंभीर वारदातों पर, नगमा ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा ये सवाल?-

तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में लखनऊ में शिरकत की थी। जहां अपने भाषण मे प्रधानमंत्री ने अमर सिंह का नाम लिया था। इसी कार्यक्रम में अमर सिंह भी भगवा कुर्ता पहनकर मौजूद थे। इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवत: आने वाले कुछ दिनों में अमर सिंह भाजपा में शामिल हो जाएं।

राहुल गांधी के आंख मारने मे गलत क्या ? अगर मैं अभी आंख मार दूं तो…- अभिनेत्री नगमा

लोकसभा चुनाव के पहले अखिलेश यादव को मिली एक बड़ी कामयाबी,सपा मे शामिल हुआ ये बड़ा नेता

लालू यादव के बड़े बेटे ने धारण किया ये रूप, वीडियो देख रह जायेगें हैरान….

अमर सिंह को इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की योगी के मंत्री ने की पेशकश

अमर सिंह को लेकर ये क्या बोल गये आजम खान…

राजभवन के निकट लूट और हत्या को लेकर, अखिलेश यादव का सरकार पर बड़ा हमला, पूछा ये सवाल?

आखिर भाजपा के लिये किस काम के हैं अमर सिंह ?