लखनऊ का ये नेता हुआ बिहार का राज्यपाल, कई राज्यों के राज्यपाल बदले गये
August 21, 2018
नई दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के पांच राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की है. कई प्रदेशों मे फेरबदल किया गया है. वहीं बिहार मे नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
लखनऊ मे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. लालजी टंडन का जन्म १२ अप्रैल १९३५ को हुआ. वह भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं. वें लखनऊ से १५वी लोक सभा के सदस्य रह चुके हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन प्रदेश की भाजपा सरकारों में मंत्री भी रहे हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गंगा प्रसाद को सिक्किम का राज्यपाल तथा मेघालय के राज्यपाल तथागत राॅय नियुक्त किये गयें हैं. वहीं सत्यदेव नारायण आर्य को हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया है. लालजी टंडन बिहार के नए राज्यपाल बनाये गयें हैं.बेबी रानी मोर्य को उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया है. वहीं हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी को त्रिपुरा भेजा गया है. वह वर्तमान में हरियाणा के राज्यपाल हैं.
राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद के भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर नामांकित किए जाने के बाद , पूर्व सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल मलिक को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. अब उनकी जगह लालजी टंडन बिहार के नए राज्यपाल बनाये गयें हैं.