Breaking News

यौन शोषण के मामले में विश्व के निशाने पर आने के बाद, पोप आयरलैंड पहुंचे, उठाया ये कदम

डबलिन, यौन शोषण के मामले में, विश्व के निशाने पर आने के बाद पोप फ्रांसिस आज आयरलैंड पहुंचे। हाल ही मे कैथलिक चर्च यौन उत्पीड़न के मामले का केंद्र बनकर सामने आया है।

 पोप फ्रांसिस रविवार को आयरलैंड पहुंचे इससे पहले उन्होंने बलात्कार के इन मामलों को देखते हुए एक पत्र भी लिखा। दुनिया भर के 1.2 अरब कैथोलिक ईसाईयों को लिखे इस पत्र में पोप ने आम लोगों से साथ आने की अपील करते हुए लिखा कि हमें मिलकर मौत की इस संस्कृति को खत्म करना होगा। इसके बावजूद  लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। कुछ संगठन पोप के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना भी बना रहे हैं।

बच्चों को पादरियों के यौन शोषण से नहीं बचाने और अपराध को छुपाने वाले बिशपों को दंडित ना करने को लेकर गिरजाघर विश्व के निशाने पर है। वैटिकन ने कहा कि डबलिन की अपनी 36 घंटे के यात्रा के दौरान वह पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और यौन शोषण पर बात करने के लिए उनके पास कई मौके भी होंगे।

विश्व में यौन शोषण के सबसे अधिक मामले आयरलैंड में पाए जाते हैं। यहां पिछले एक दशक में सरकार की जांचों में यौन शोषण के कई मामले सामने आए हैं। जांच में पाया गया कि पादरियों द्वारा हजारों बच्चों का बलात्कार और यौन शोषण किया गया तथा गिरजाघर द्वारा संचालित स्कूलों में बच्चे शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किए गए और वहीं बिशपों ने इन अपराधों पर पर्दा डाला।