इस जिन्दा अभिनेत्री को BJP विधायक ने दे दी श्रद्धांजलि
September 8, 2018
मुंबई ,भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने इस जिन्दा अभिनेत्री श्रद्धाजंलि दे दी.‘लड़कियों को अगवा करने’ संबंधी बयानों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे भाजपा विधायक राम कदम अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के निधन की गलत खबर को ट्वीट करके एक बार फिर से विवादों में आ गए. गलत सूचना ट्वीट किये जाने को लेकर लोगों के ट्रोल करने के बाद उन्होंने अपना पोस्ट हटा लिया. सोनाली बेंद्र अभी अमेरिका में कैंसर का उपचार करा रही हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ तसवीरें भी शेयर की थीं.
कदम ने मराठी में ट्वीट किया कि ‘बॉलीवुड और मराठी दिवा’ सोनाली बेंद्रे का अमेरिका में निधन हो गया. विधायक ने अभिनेत्री को श्रद्धांजलि भी दे दी. सोनाली को श्रद्धांजलि वाले ट्वीट करने के बाद राम ने एक और ट्वीट कर सफाई दी.
आधारहीन अफवाह पर यकीन करने के लिए ट्रोल किये जाने के बाद उन्होंने अपना संदेश हटा लिया. उन्होंने इसके बाद एक अन्य ट्वीट कर कहा, “सोनाली बेंद्रे जी के बारे में पिछले दो दिन से अफवाह उड़ रही थी. मैं उनकी अच्छी सेहत और जल्द ठीक होने की भगवान से प्रार्थना करता हूं.