यूपी में कई IAS अधिकारियों को मिली नई तैनाती,देखे लिस्ट….
September 21, 2018
लखनऊ,उत्तर प्रदेश में कई IAS अधिकारियों को नई तैनाती मिली है. योगी सरकार ने यूपी काडर के वर्ष 2016 बैच के 22 आईएएस अधिकारियों को जिलों में तैनात किया है. इन सबकी तैनाती ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर की गई है.
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार सिंह ने तैनाती आदेश जारी कर दिए. आदेश के मुताबिक आईएएस अधिकारी अभिषेक गोयल को चंदौली, अभिषेक पांडेय को कुशीनगर, अमित पाल को शामली, अमित आसेरी को फर्रुखाबाद, अंकुर लाठर को मऊ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती दी गई है.
अतुल वत्स को मऊ, अन्नपूर्णा गर्ग को बलिया, विपिन कुमार जैन को बलिया, अनुपम शुक्ला को औरैया, अश्विनी कुमार पांडेय को चित्रकूट, चंद्र मोहन गर्ग को श्रावस्ती, गजल भारद्वाज को ललितपुर, इंद्रजीत सिंह को इटावा, कविता मीना को भदोही, कुमार हर्ष को बलरामपुर, पुलकित गर्ग को बागपत, प्रथमेश कुमार को गोरखपुर, सरनीत कौर ब्रोका को गोरखपुर, सत्य प्रकाश को जौनपुर, शैलेश कुमार को कन्नौज, शशांक त्रिपाठी को रायबरेली और नितिन गौर को मुजफ्फरनगर में तैनात किया गया है.
इनकी तैनाती की सूचना यूपी सरकार ने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय और संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को भी दे दी है. साथ ही इन सभी अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे केंद्र सरकार से कार्यमुक्त होकर पदभार ग्रहण करें.