राफेल सौदा देश का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला, जेपीसी से करायें जांच – प्रशांत भूषण
September 24, 2018
चेन्नई , उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील ने राफेल विमान सौदे को देश के रक्षा क्षेत्र का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहाप्रशांत भूषण है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया गया है और इसकी जांच संयुक्त संसदीय समिति;जेपीसीद्ध से कराई जानी चाहिए।
प्रशांत भूषण ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इस मुद्दे पर वायु सेना के अधिकारियों , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के झूठे बयानों की आलोचना की।उन्होंने कहा कि राफेल सौदा देश का न सिर्फ सबसे बड़ा घोटाला है बल्कि महत्व के लिहाज से बोफोर्स से भी बड़ा है।
प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया गया, वायु सेना की कमर तोड़ दी गयी, लोगों के पैसे लूट लिये और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड काे बदनाम किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार को मामले की जांच तुरंत जेपीसी से करानी चाहिए।