वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को प्रतिमाह दी जायेगी पेंशन
September 28, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश संस्कृति निदेशालय द्वारा वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को 2000 रुपये की मासिक पेंशन योजना के लिए कलाकारों से निर्धारित प्रपत्र पर आगामी एक नवम्बर तक आवेदन पत्र मांगे गये हैं।
यह जानकारी देते हुए निदेशक संस्कृति ने बताया है कि ऐसे ख्यातिप्राप्त कलाकार जिन्होंने संबंधित कला विधा क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्ष तक कला का प्रदर्शन किया हो, 24 हजार से कम वार्षिक आय हो एवं 60 वर्ष से कम आयु के ऐसे कलाकार योजना के लिए निर्धारित प्रपत्र पर वांछित सूचनाओं के साथ जिले के जिला सूचना अधिकारी/संस्कृति विभाग क्षेत्रीय प्रभारी/जिलाधिकारी से संस्तुति कराकर अपना आवेदन पत्र 01 नवम्बर, 2018 तक संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 नवम् तल जवाहर भवन लखनऊ में आवेदन पत्र भेज/जमा कर सकते हैं। विशेष जानकारी हेतु संस्कृति निदेशालय के फोन नं0 0522-2286538 पर सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप वेबसाइट पर उपलब्ध है।
60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को जिन्होंने अपना पूरा जीवन कला एवं संस्कृति की आराधना में लगा दिया है, परन्तु वृद्धावस्था एवं खराब स्वास्थ्य के कारण अपनी जीविका-उपार्जन में असमर्थ हो गये हैं, उन्हें प्रतिमाह 2000 रुपये पेंशन दी जा रही है। पेंशन की यह रकम अखिलेश यादव सरकार मे भी इतनी ही थी।