पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर, पेट्रोल ने 90 रुपये का आंकड़ा किया पार
October 2, 2018
नई दिल्ली, सोमवार की रात पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे की वृद्धि हुई है. वहीं डीजल की कीमत में भी 16 पैसे की वृद्धि हुई. पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये हैं. इसके साथ ही पेट्रोल 90 रुपये का आंकड़ा पार कर गया है.
पिछले नौ माह में पेट्रोल के दाम में 15.68 रुपये व एक माह में 5.10 रुपये की वृद्धि हुई है. वहीं पिछले नौ माह में डीजल के दाम में 17.55 रुपये और पिछले एक माह में 4.95 रुपये की वृद्धि हुई है. इससे पटना मे, इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल की कीमत 89.99 रुपये, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर इसकी कीमत 90.06 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी. जबकि एक लीटर डीजल के लिए इंडियन ऑयल के पंप पर 80.93 रुपये और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर 80.99 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि कच्चे तेल की कीमतें आने वाले दिनों में और बढ़ेंगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. साथ ही रुपये में गिरावट का असर भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर बना हुआ है. इन दोनों वजहों से ही लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं.