Breaking News

इन इलाकों में होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

शिमला,  हिमाचल प्रदेश में दक्षिणी-पश्चिमी विक्षोभ के अगले दो दिनों में कहर बरपाने की संभावना है । मौसम विभाग ने येला अलर्ट जारी किया है जिसके चलते अगने दो दिनों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने बताया कि हिमाचल में दो दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है।

मंगलवार को जारी ताजा पूर्वानुमान के तहत राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 25 और 26 सितंबर को बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।