Bigg Boss 12, की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने घरवालों को चौंकाया….
October 2, 2018
मुंबई, रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 12 के तीसरे हफ्ते का धमाकेदार आगाज हुआ है. तीसरे हफ्ते की शुरुआत में ही बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक से बढ़कर एक झटके दिए.
सबसे पहले तो बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज देते हुए इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई. इसके बाद नॉमिनेशन प्रक्रिया का इस अंदाज में आगाज किया कि मजबूत से मजबूत रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया.
बिग बॉस ने तीसरे हफ्ते में ट्विस्ट लाने की शुरुआत वीकेंड का वार एपिसोड में ही कर ली थी. सबको हैरान करते हुए सलमान खान ने रोमिल-निर्मल की जोड़ी में से किसी एक कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर में रूकने का मौका दिया. इसके बाद एक और ट्विस्ट के जरिए सुरभी राणा को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली. अब सुरभी और निर्मल बिग बॉस के घर की पांचवी विचित्र जोड़ी बन गए हैं.