पाकिस्तान में मची महात्मा गांधी की धूम,इस गायक ने गाया बापू का लोकप्रिय भजन …
October 8, 2018
नई दिल्ली, महात्मा गांधी लोकप्रियता देश विदेश में तो है ही लेकिन इस समय बापू को चाहने वाले पाकिस्तान में भी बढ़ गये है. वैसे तो संगीत की कोई सीमा नहीं होती है. अब बापू का लोकप्रिय भजन पाकिस्तान में भी गाया जा रहा है.महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन तो’ दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया है. 124 देशों के कलाकारों ने इस भजन के जरिये महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी.
महात्मा गांधी के जन्मदिन पर उनका लोकप्रिय भजन ‘वैष्णव जन’ को पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत अली ने उनके जन्मदिन पर गाया और इस भजन को एक उपहार के तौर पर भारतीय उच्चायोग के माध्यम से भेजा भी गया. फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो को कई लोग पसंद कर रहे हैं.
भजन किसी धर्म और जाति में नही बंधता है. भजन आमतौर पर आध्यात्मिक होते हैं और रागों पर आधारित होते हैं. भजन का अर्थ होता है साझा करना. शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी गायक शफकत ने इस भजन को भारत के साथ भी एक साझा विरासत के तौर पर परफॉर्म करने की कोशिश की.
शफकत अमानत अली भारत में बेहद लोकप्रिय हैं और ‘कभी अलविदा न कहना’ में गाया उनका गीत ‘मितवा’ बॉलीवुड का एक हिट गीत है. इस गाने के अलावा शफकत की एलब्म ‘खमज’ का गीत ‘मोरा सईंया’ एक बेहतरीन गीत है जो सालों भारत के पॉप गानों की लिस्ट में टॉप पर रहा था.इस भजन को लता मंगेशकर, जगजीत सिंह और एम एस सुब्बुलक्ष्मी जैसे बड़े भारतीय गायको ने भी गाया है
‘वैष्णव जन’ महात्मा गांधी का प्रिय भजन था और उनकी दैनिक प्रार्थना में शामिल हुआ करता था. ये भजन लोगों को जीवन के आदर्शों के बारें में बताता है और जिसकी मूल भावना है –
“दूसरों के दर्द को महसूस करना चाहिए, उन लोगों की मदद करें जो दुःख में हैं, लेकिन इस बात से स्वयं पर कभी गर्व नहीं करना चाहिए.”