जानिए अब कब करेंगी यूपी पुलिस दुबारा विरोध-प्रदर्शन,अलर्ट जारी
October 8, 2018
लखनऊ,सिपाही और दारोगा की लामबंदी से हिली यूपी पुलिस में एक बार फिर विद्रोह पनप सकता है. यूपी पुलिस में सिपाही वर्ग एक बार फिर प्रदर्शन करने जा रहा है. सिपाहियों के बीच होने वाले इस प्रदर्शन को लेकर इंटेलिजेंस विभाग ने पश्चिमी यूपी के साथ-साथ पूरे प्रदेश को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के मुताबिक 5 अक्टूबर की तरह ही 10 अक्टूबर को भी यूपी पुलिस के बागी सिपाही प्रदर्शन करेंगे. खुफिया रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. इस बीच पांच अक्टूबर को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने के मामले में गाजीपुर में दो और सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही 11 पुलिसकर्मियों का तबादला भी कर दिया गया हो.
दरअसल, पश्चिम यूपी में पुलिस कर्मियों की ओर से व्हाट्स एप पर मैसेज वायरल किया जा रहा है. जिसमें भड़काऊ बातें हैं. वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि 10 अक्टूबर को अपनी एकता दिखाने का मौका है. इसे लेकर मेरठ खुफिया विभाग के एक अधिकारी का पत्र भी वायरल हो रहा है. जिसमें सहारनपुर, मेरठ और गाजियाबाद के मंडलाधिकारियों से इस पर निगाह रखने का निर्देश दिया गया है. इसे देखते हुए डीजीपी की ओर से भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि इस सन्दर्भ में पहले ही कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं.
सिपाहियों के विरोध की तैयारी पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर सिपाहियों की एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है. किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही की जाएगी. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. आगे भी अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.