दरअसल, प्रदेश में बीटीसी के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से होनी थी. लेकिन कौशांबी जिले में परीक्षा शुरू होने से पहले ही चौथे सेमेस्टर का पेपर लीक हो गया. चौथे सेमेस्टर के सात प्रश्न पत्र की प्रति लीक होने से जिले में हड़कंप मच गया.
बीटीसी के चौथे सेमेस्टर के सातों प्रश्न पत्रों की प्रतियां सोशल मीडिया पर लीक हुई हैं. ये सभी प्रश्न पत्र बीटीसी के प्रशिक्षुओं के पास पहुंच गया था. सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने के बाद पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है