पी चिदंबरम के बेटे पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, तीन देशों में करोड़ों की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर बड़ी कार्रवाई की है। INX मीडिया केस में,ईडी ने कार्ति चिदंबरम की भारत और विदेशों में मौजूद 54 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।
INX मीडिया केस में प्रवर्तन निदेशालय ने कार्ति चिदंबरम पर कड़ा एक्शन लेते हुये उनकी तीन देशों में मौजूद 54 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।ईडी ने जो संपत्ति जब्त की है उसमें दिल्ली के जोरबाग, ऊटी और कोडिकना के बंगले, ब्रिटेन का आवास और बार्सिलोना की प्रॉपर्टी शामिल है। इसमें उनके बैंक अकाउंट भी शामिल हैं।
ईडी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार कार्ति चिदंबरम की कंपनी Advantage Strategic Consulting Pvt. Ltd. (ASCPL) की कई संपत्तियों को जब्त किया है। कंपनी की कोडाइकनाल स्थित 25 लाख की कृषि भूमि, ऊटी स्थित 3.75 करोड़ का बंगला, ऊटी के कोथागिरी स्थित 50 लाख की कीमत का बंगला और नई दिल्ली के जोरबाग स्थित 16 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। जोरबाग के बंगले में फिलहाल उनके पिता पी चिदंबरम रहते हैं, लेकिन कानूनी दस्तावेजों के मुताबिक इसका मालिकाना हक कार्ति और उसकी मां नलिनी चिदम्बरम के नाम पर है।